COMPUTER GK TEST IN HINDI
1.वर्ड प्रोसेसिंग के लक्षण है।
(A) एडीटिंग, फॉर्मेटिंग (B) सेव, लोड (C)आउटपुट मर्जिग (D) उपरोक्त सभी
2.निम्न में से कौनसी सूचना स्टेटस बार पर नहीं होती है।
(A) पेज नम्बर (B) लाइन नम्बर (C) फाइल का नाम (D)उपरोक्त मे से कोई नहीं
3.यूजर के बारे में सुचना संगृहीत करने वाली फ़ाइल कोनसी हैं
(A) हिस्ट्री (B) कुकी (C) न्यूज़ फीड (D) बुकमार्क
4.वर्ड प्रोसेसिंग में अक्षरो की अलग अलग शैलियों को क्या कहते है
(A) फॉन्ट (B) कॉलिग्राफी (C) रइटिंग (D) मेनुस्क्रिप्ट
5.….एक प्राइवेट कॉर्पोरेट नेटवर्क है जो कर्मचारी इस्तेमाल करते है
(A) इंटरनेट (B) लैन (C) पीअर टू पीअर (D) इंट्रानेट
6.कंप्यूटर की आवाज सुन ने व् कंप्यूटर में आवाज रिकॉर्ड करने के लिए किस का प्रयोग करते है
(A) नेटवर्क इंटरफ़ेस कार्ड(nic) (B)साउंड कार्ड (C) स्पीकर (D) डिजिटल ऑडियो टेप(dat)
7.किसमे ड्राईवर सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं होती
(A) विंडो 95 (B) डॉस में (C) 3डी में (D) फोटोस्टीलर में
8.ऐसी फ़ाइल जो रेडी तो यूज़ रूप में एप्लीकेशन द्वारा प्रदान की जाती है
(A) टेम्पलेट्स (B) बुक (C) शीट (D) रिकॉर्ड
9.सिस्टम सॉफ्टवेर के कितने भाग होते है
(A) एक (B) दो (C) तीन (D) चार
10.वर्तमान पीड़ी के कंप्यूटर में प्रयोग होता है
(A) ic (B) vlsi (C) सेमी कंडक्टर (D) ulsic
11.एक्सेल में सिंगल सेल में कितने करेक्टर टाइप किए जा सकते है
(A) 256 (B) 65536 (C) 32000 (D) 1024
12.की बोर्ड में कैपिटल लेटर्स को क्या कहते है
(A) ग्रोन अप (B) बिग गाइस (C)कैप्स लॉक कुंजी (D) अपरकेस लैटर
13.किस प्रिंटर द्वारा एक स्ट्रोक मे एक अक्षर प्रिंट होता है ?
(A) लेजर प्रिंटर (B) डाट मैट्रिक्स प्रिंटर (C)प्लॉटर (D) इनमें से कोई नहीं
14.आकार के आधार पर कंप्यूटर के कौनसे प्रकार नही है ?
(A) माइक्रो कंप्यूटर (B) मिनी कंप्यूटर (C)मेन फ्रेम कंप्यूटर (D) ऑप्टिकल कंप्यूटर
15.एक्सेल में ऐक्टिव सेल के कंटेंट्स को कौन डिस्प्ले करता हैं ?
(A) नेम बॉक्स (B) रो हेडिंग्स (C) फार्मूला बार (D) टास्कपेन
16.वर्ड में अलाइनमेंट और फॉन्ट साइज के लिए कौनसा टूल बार बटन्स डिस्प्ले करता हैं ?
(A) फॉर्मेटिंग टूलबार (B) ड्राइंग टूलबार (C) ग्राफिक्स टूलबार (D) इनमें से कोई नहीं
17.वह कम्प्यूटर जिसका निर्माण प्रथम पीढ़ी कम्प्यूटर से पहले हुआ था ?
(A) यांत्रिक (mechanical ) (B) विद्युत यांत्रिक ( Electro-mechanical)
(C) विद्युत ( electrical) (D) उपरोक्त सभी
18.पंचम पीढ़ी के कम्प्यूटरों की प्रमुख विशेषता निम्न में से कौन-सी होगी ?
(A) कृत्रिम बुद्धि (B) माइक्रोप्रोसेसर क विशाल संख्या के उपयोग
(C)बहुत कम कीमत (D) घर-घर में उपयोग
19.कम्प्यूटर प्रोसेस का मूल लक्ष्य है डाटा को ….. में परिवर्तित करना |
(A) फाइल्स (B) टेबल्स (C) इनफॉर्मेशन (D) ग्राफ
20.वर्ड प्रोसस्ड डॉक्यूमेंट क्रिएट करते समय, इस चरण में यूजर स्क्रीन और प्रिंटेड फार्म दोनों में पेज पर दिखते वर्डस् चेंज करता है |
(A) एडिटिंग टेक्स्ट (B) इन्सर्टिंग टेबल्स और इंडेक्सेस
(C) फॉर्मेटिंग टेक्स्ट (D) इनमें से कोई नहीं
21.MS वर्ड में Ctrl+Return का प्रयोग किया जाता है
(A)Copy-Paste (B) Cut-Paste (C) Page Break (D) Page Delete
22.Calibri है
(A) Font size (B) Font style (C) Font alignment (D) None of the above
23.MS पेंट में किसी भी तस्वीर को ………. फॉरमेंट में सुरक्षित नही किया जा सकता ।
(A) PNG (B) JPEG (C) BMP (D) AVI
24.संपूर्ण कंप्यूटर प्रणाली के लिए सम्प्रेषण का नियत्रण कर्ता है
(A) सेमी कंडक्टर (B) को-प्रोसेसर (C)अंकगणित तार्किक यूनिट (D) मदर बोर्ड
25.कार्य पद्धति के आधार पर कंप्यूटर के प्रकार है
(A) डिजिटल (B) एनालॉग (C) 1,2 दोनों (D) इनमे से कोई नहीं
26.कैश स्मति (Cash Memory) किस सिदान्त पर काम करती है
(A) डाटा की लोकलिटी (B) स्मर्ति की लोकलिटी (C) संदर्भ की लोकलिटी (D) संदर्भ ओर डाटा की लोकलिटी
27.पंक्ति मे 1600 पिक्सेल ओर कॉलम मे 1200 पिक्सेल हो तो मोनिटर का संकल्प मान (resolution ratio) ——— होगा ।
(A) 28900 पिक्सेल (B) 400 पिक्सेल (C) 192000 पिक्सेल (D) इनमे से कोई नहीं
28.आप www पर अपने वेब पृष्ठो को कहाँ रखते है ?
(A) इन्टरनेट कनेक्शन पर (B) एक web ब्राउज़र पर (C) एक वेब सर्वर पर (D) उपरोक्त सभी
29.सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट का भाग नहीं है
(A) कंट्रोल यूनिट (B) ए. एल. यू. (C) मुख्य मेमोरी (D) माउस
30.विंडोज 95, यूनिक्स, विंडोज 3.1 क्या कहलाते हैं?
(A) प्रोसेसर (B) डोमेन नेम (C) मोडेम (D) आपरेंटिग सिस्टम।
31.हाइब्रिड कम्प्यूटर में कौन से गुण होते हैं?
(A) Analog computer (B) Digital computer (C) A and B (D) None of these
32.असेंबली भाषा कौन-सी भाषा है?
(A) उच्चस्तरीय (B) निम्नस्तरीय (C) मशीनी भाषा (D) ऑब्जेक्ट ओरिएन्टेड भाषा
33.कम्प्यूटर में पाठ लिखने के लिए उपयोग किया जाता है
(a)सम्मिलन बिन्दु (b) माइक्रोप्रोसेसर (C) कुंजीपटल (D) इनमें से कोई नहीं
34.ALU का क्या काम होता है?
(A) गणना (B) गति (C) स्टोरेज (D) बफर
35.वर्ड में किसी शब्द की जगह पर्यायवाची के लिए इस्तेमाल क्या करेंगे?
(A) थिसॉरस (B) फाइन्ड एण्ड रिप्लेस (C) कॉपी एण्ड पेस्ट (D) इनमे से कोई नहीं।
2 टिप्पणियाँ
Please take some time to visit my blog @
Computernotes4u
Thanks!