कंप्यूटर का परिचय
कंप्यूटर का परिचय - कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस एवं मशीनें हैं जो इनपुट डाटा की सहायता से
डाटा को ग्रहण करता है और आउटपुट की सहायता से डाटा को प्रोसेस कराता है एवं डाटा को स्टोर रखता है
डाटा को ग्रहण करता है और आउटपुट की सहायता से डाटा को प्रोसेस कराता है एवं डाटा को स्टोर रखता है
{1} हार्डवेयर {2) सॉफ्टवेयर
हार्डवेयर - हार्डवेयर डिवाइस होते हैं ऐसी डिवाइस जिन्हें हम देख भी सकते हैं एवं छू भी सकते हैं और महसूस कर सकते हैं
जैसे कि कीबोर्ड माउस सीपीयू मॉनिटर प्रिंटर आदि
सॉफ्टवेयर- सॉफ्टवेयर डिवाइस होते हैं जिन्हें हम देख सकते हैं और महसूस कर सकते हैं लेकिन छू नहीं सकते जिन्हें
तो फिर कहा जाता है
तो फिर कहा जाता है
उदाहरण - माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस वीएलसी मीडिया प्लेयर नोट एमएस वर्ड एम एस एक्सेल एमएस पावरप्वाइंट
हार्डवेयर डिवाइस तीन प्रकार होते हैं
{1} इनपुट {2} आउटपुट {3} इनपुट और आउटपुट
इनपुट डिवाइस - इनपुट डिवाइस वह डिवाइस होते हैं जिनके द्वारा हम अपने डाटा या निर्देशकों कंप्यूटर में इनपुट करा सकते हैंइनपुट डिवाइस कंप्यूटर तथा मानव के मध्य संपर्क की सुविधा प्रदान करते हैं एवं इनपुट का हिंदी अर्थ लेना होता है
उदाहरण - Mouse Keyboard Joystick Bar Code Reader Light pen Digital camera Screen
QR OCR MICR ATM आदि
आउटपुट डिवाइस ऐसे डिवाइस जो डाटा को देने का काम करता हो जीने हम आउटपुट डिवाइस कहा जाता हैं
जैसे -
- Monitor
- CPU
- Printer
- Headphone
- web camera
- speaker
- Touch screen
- modem USB आदि
इनपुट एंड आउटपुट - ऐसे डिवाइस जो डाटा को आदान प्रदान करने का कार्य करते हो जिन्हें हम इनपुट एंड ऑरकुट डिवाइस कहा जाता है
जैसे -
- Pen derive
- CD
- DVD
- Motor
- Fax
- digital camera etc
सॉफ्टवेयर सॉफ्टवेयर तीन प्रकार के होते हैं
- एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
- सिस्टम सॉफ्टवेयर
- ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर {विंडोज}
0 टिप्पणियाँ