Random Posts

ALL COMPETITIVE EXAM COMPUTER IN HINDI NOTE'S

COMPUTER



COMPUTER 

COMPUTER :- कंप्यूटर एक इलेक्टॉनिक डिवाइस है कंप्यूटर ऐसे उपरकरणो (DEVICES) से बने होते हैं जो डाटा को इनपुट करते  हैं एव  प्रोसेस करता हैं  एव  सिंग्रहीत करते हैं
कम्प्यूटर को   2  भागो मे बाटा गया है
 1. हार्डवेयर 2 . सॉफ्टवेयर
 1. हार्डवेयर :- कंप्यूटर हार्डवेयर का बह भाग जिसे हम देख  भी सकेत हैं ओर छू भी  सकते हैं
    हार्डवेयर 3  प्रकार के होते हैं
   1. इनपुट (input)
   2. आउटपुट (output)
   3. इनपुट एंड आउटपुट (input and output)
    1. इनपुट (input):-  यह कंप्यूटर का एक पार्ट हैं हम जिसे  किसी भी         डिवाइस के दवारा कंप्यूटर या परसनल कंप्यूटर कुछ भी इनपुट करते       हैं     उसे इनपुट  डिवाइस कहते हैं 
   जैसे :- कीबोर्ड ,माउस  ,लाइट पाने, बार कोड रीडर , जॉयस्टिके  आदि 
   2. आउटपुट (output):- जिस किसी भी डिवाइस के दुवारा जब हम       कंप्यूटर में कुछ इनपुट  करने के बाद हम जिस डिवाइस में आउटपुट   मिलता हैं उसे हम आउटपुट डिवाइस कहते हैं 
 जैसे  

     हेडफोन ,लेज़र प्रिंटर, स्पीकर्स , स्क्रीन ,आदि 
   3. इनपुट एंड आउटपुट (input and output)  जैसे की :- डिजटल कैमरापेन ड्राइव  ,CD & DVD, आदि
    सॉफ्टवेयर 3  प्रकार के होते हैं 

  1. एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (application software)
  2. सिस्टमसॉफ्टवेयर  (system software)
  3. ओपेरटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर & विंडोज (operating         system software  & windows)
   
  1. एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (application software) :- एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software), कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर का एक उपवर्ग है जो User द्वारा इच्छित काम को करने के लिए प्रयोग किया जाता हैं|
 जैसे :-  MS WORD , MS EXCEL ,MS POWERPOINT , MS PAINT, आदि 
 2. सिस्टमसॉफ्टवेयर  (system software) :- सिस्टम सॉफ्टवेयर System Software एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो हार्डवेयर (Hardware) को प्रबंध (Manage) एवं नियंत्रण (Control) करता है ताकि एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software) अपना कार्य पूरा कर सके | यह कम्यूटर सिस्टम का आवश्यक भाग होता है आपरेटिंग सिस्टम इसका स्पष्ट उदाहरण है |
“System Software वे है जो System को नियंत्रित और व्यवस्थित रखने का कार्य  करते है
यदि सिस्टम सॉफ्टवेयर को Non volatile storage जैसे इंटिग्रेटेड सर्किट (IC) में Store किया जाता है, तो इसे सामान्यत: फर्मवेयर का नाम दिया जाता है संक्षेप में सिस्टम सॉफ्टवेयर प्रोग्रामों का एक समूह है| System Software कई प्रकार के होते है  जैसे की :-
  • Compiler
  • Interpreter
  • Assembler
  • Linker
  • Loader
  • Debugger etc.|
3. ओपेरटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर & विंडोज (operating system software  & windows):Operating System छोटे रूप मे इसे OS कहते है, एक ऐसा कम्प्युटर प्रोग्राम होता है, जो अन्य कम्प्युटर प्रोग्रामों का संचालन करता है. ऑपरेटिंग सिस्टम उपयोक्ता (Users) तथा कम्प्युटर के बीच मध्यस्थ का कार्य करता है. यह हमारे निर्देशो को कम्प्युटर को समझाता है. Operating System के द्वारा अन्य Software प्रोग्राम तथा Hardware का संचालन किया जाता है.
operating_system_placement  
 



Operating System के बिना कम्प्युटर एक निर्जीव वस्तु होता है. क्योंकि ऑपरेटिंग सिस्टम बेजान हार्डवेयर को काम करने लायक बनाता है और हार्डवेयर के ऊपर अन्य सॉफ्टवेयर प्रोग्राम्स को भी चलने लायक सुविधा प्रदान करता हैं.





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ